Tuesday, May 5, 2015




F8: चौथा नेशनल  स्टूडेंट्स  फोटोग्राफी कम्पटीशन एंड एक्सहिबिशन, जो की उन सभी  विद्यार्थिओं को  जो की  फोटोग्राफी में रूचि रखते है उनको अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक  काफी किफायती मंच है। इस साल F8 का चौथा संस्करण आयोजित किया गया। परन्तु यह संस्करण कई माईनो में अद्वतीय और अनोखा था। जहाँ एक ओर इस बार F8 में पहेली बार फ़ोटो स्टोरी का कांसेप्ट लाया गया, जिसमे एक प्रतियोगी को 5-10 फोटोग्रपहस में एक स्टोरी बतानी थी, वही दूसरी और इसके आधुनिकरण पर भी ध्यान दिया गया। प्रतियोगिता का स्तर ऊपर उठाने के लिए इस बार जहाँ एक ओर  प्रतियोगिता की शान एक्सहिबिशन रहा वही दूसरे छोर पर F8 के इतिहास में पहली बार विमोचित की गयी फोटो स्टोरी कैटलॉग भी काफी लोगो का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही।
फर्स्ट फ्रेम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह पर प्रोफ. एम. बी. जुल्का ने अपने करकमलो द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने  इस किताब के बारे में लोगो को समझाया और इसके अनेक माईने भी बताये। उन्होंने अपने भाषण में कहा की "ये किताब एक बहुत बढ़िया लघु रूपांतरण है पुरे एक्सहिबिशन का, F8 के इतिहास में ये पुस्तक पहली बार अपने वजूद में आई है, इस बुक की महत्वता उन् सभी लोगो के लिए है, जो की इससे जुड़े है। चाहे वो सभी प्रतियोगी हो या मेरे और आपके जैसे दर्शक। इसी के साथ मैं सभी से गुज़ारिश करूंगी की आप सभी हमारे इस सार्थक प्रयास को सरहाये और किताब पर एक नज़र ज़रूर डालें। साथ ही मैं उन् सभी लोगो  धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने इस के पीछे  मेहनत की और इस काम को सफल बनाया।"
ये पुस्तक एक शैक्षिक उद्देश्ये के लिए बनी पुस्तक है जिनमें मुखयतः रूप से सभी प्रतियोगियों द्वारा भेजी गयी फोटो स्टोरी का सार है। इस किताब में फोटो स्टोरी संग  प्रतियोगी  के बारे में भी जानकारी दी गयी है। इसके अलावा इस किताब में महोत्सव महोत्सव निर्देशिका प्रोफ. एम. बी. जुल्का के शब्द भी दिए गए है। साथ ही किताब में प्रतियोगिता के विजेताओं का नाम भी अंकित किया गया है। किताब में फोटो स्टोरी को अच्छे से समझाते हुए सभी प्रतियोगित फोटो स्टोरीज को भी अच्छे तरीके से दर्शाया गया है।
 
 
F8:नेशनल फोटोग्राफी कम्पीटीशन एंड एगज़ीबीशन 
फर्स्ट फ्रेम अपने साथ एक रास्ट्रीय स्तर का फोटोग्राफी कम्पीटीशन आयोजित करता हैI इस साल F8 में ‘फोटोस्टोरी’ का नयाकंसेप्ट आया हैंI इसके मुताबिक इस बार एक प्रतियोगी 5-10 फोटोग्राफ के जरिए अपनी कहानी बताएगाI साथ ही महोत्सव के दोनों दिन इन सभी ‘फोटोस्टोरी’ कीप्रदर्शनीभी लगायी जाएगी I इस के साथ यह कम्पटीशन राष्ट्रीय स्तर पर भी सभी स्कूली छात्र व छात्राओ के लिए भी खुला हुआ है I